HomeStateBiharवैशाली: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने दो लड़कियों को पीटा,...

वैशाली: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने दो लड़कियों को पीटा, हंगामा मचने पर मौके से भागी पुलिस

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाहन चेकिंग के दौरान दो लड़कियों की कथित रूप से पिटाई करने का आरोप लगाकार स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए. दरअसल, स्कूटी पर सवार दो सगी बहने अपने घर आ रही थी. इसी बीच अनजान पीर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और लड़कियों के बीच कहासुनी हो गयी.

लड़कियों और पुलिस के बीच हंगामा देख वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. स्कूटी सवार लड़कियों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई की है. इस बीच पुलिस दोनों लड़कियों को वाहन में बैठकार थाने ले जाने लगी. लेकिन मौके पर जमा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मजबूरन पुलिस को हिरासत में ली गई लड़कियों को मौके पर ही छोड़ देना पड़ा. जब लोगों ने सवाल किए तो पुलिस मौके से भाग निकली.

 पुलिस की पिटाई से घायल हुई लड़कियों को इलाज के लिए उनके परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पीड़िता काजल कुमारी और चंचल कुमारी दोनों नगर थाना क्षेत्र के बागमाली निवासी व्यवसायी बलराम साह की पुत्रियां हैं, जो अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. वहां से लौटते समय अंजानपीर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था. पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि अपने घर आ रही थी. इसी बीच पुलिस ने उसे रोका और उसकी पिटाई कर दी.

 पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में काफी संख्या में लोग पुलिस जीप को घेरे हुए हैं. जबकि पुलिस अधिकारी वाहन में बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है किस तरीके से लोग पुलिस से सवाल-जवाब कर रहे हैं. जिससे बचने के लिए पुलिस ने हिरासत में ली गयी दोनों लड़कियों को छोड़ देती है. इस बीच भीड़ पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर हंगामा करते दिख रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़