HomeStateBiharबिहार: पति को छोड़ शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई...

बिहार: पति को छोड़ शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, वीडियो जारी कर कहा- केस करने से कुछ नहीं होगा

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक शादीशुदा महिला अपने बच्चे को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. दोनों ने मंदिर में जाकर प्रेमी के साथ शादी की. वहीं, अब महिला ने वीडियो जारी कर प्रेमी एवं उसके घर वालों पर हुए FIR को झूठा बताया है.महिला ने परिजनों से कहा आपलोगों के केस करने से कुछ नहीं होगा. मैंने शादी कर लिया है.आपलोग को जो करना है कर लीजिए. हमें उससे कोई पर्क नहीं पड़ा रहा है.

दरअसल, मामला बेतिया के शिकारपुर थाना अंतर्गत गौरीपुर मंझरिया गांव का है. अनामिका नाम की एक महिला ने वीडियो जारी किया है. उसने बताया कि वह शादी के पहले अपने प्रेमी पिंटू से प्यार करती थी. लेकिन उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ बलथर थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी कमलेश्वर पासवान के पुत्र से शादी कर दिए. लेकिन वह पति के साथ खुश नहीं थी. शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी पिंटू से फोन पर बात करती थी. लेकिन हमेशा बात करते हुए देख उसके सास-ससुर हमेशा डांटते थे. जिससे वह तंग आकर अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली. अब वीडियो जारी कर प्रेमी और उसके परिजन पर हुए FIR को झूठा बताया. महिला को एक बेटी भी है.

बता दें कि मामले में महिला के ससुर कमलेश्वर पासवान बलथर थाने में आवेदन देकर महिला के प्रेमी और उसके परिजनों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया हैं. उसने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पतोह 27 दिसंबर को बाहर गई हुई थी. इसी दौरान पिंटू और उसके संबंधी द्वारा अपहरण कर लिया गया. इधर मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.

वहीं मामले में बलथर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला का अपहरण का मामला उसके ससुर ने दर्ज कराई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है महिला ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो जारी किया है उसे भी देखा गया है. महिला को जल्दी बरामद करके न्याय में पेश किया जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़