मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज की एक मेडिकल छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. मुरादाबाद में रेप का आरोप तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के ही एक डॉक्टर पर लगा है. आरोप है कि डॉक्टर ने खुद के शादीशुदा होने की बात छिपाकर मेडिकल छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उससे शादी करने का वादा किया. जब छात्रा की शादी कहीं और तय होगी तो आरोपी डॉक्टर ने मंगेतर को उसकी अश्लील फोटो भेज दी.
मेडिकल छात्रा की तहरीर के अनुसार, आरोपी डॉ. अब्दुल कादिर ने उसकी अश्लील फोटो क्लिक कर लिए. इन फोटो के माध्यम से आरोपी डॉक्टर छात्रा को सालभर से ब्लैकमेल कर रहा था. जब छात्रा की शादी कहीं और तय हो गई तो डॉक्टर ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो भेजकर, उसकी शादी तुड़वा दी. मुरादाबाद की पाकबड़ा पुलिस ने मेडिकल छात्रा की तहरीर पर आरोपी डॉ. अब्दुल कादिर के खिलाफ केस दर्जकर लिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्रा की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक डॉक्टर शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा साथ ही दूसरे समुदाय होने के बाद छात्रा शादी के लिए तैयार थी. दो साल तक संबंध बनाने के बाद जब छात्रा को यह पता चला कि वह पहले से ही शादी शुदा है और उसकी एक बेटी भी है. उसके बाद छात्रा ने डॉक्टर से अपने संबंध खत्म कर लिए लेकिन जब छात्रा की शादी कही और तय हो गयी तब डॉक्टर ने उसके मंगेतर को छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी. इस बात की शिकायत छात्रा ने पाकबड़ा थाने पहुचकर इस बात की तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
मुरादाबाद जनपद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज की पूर्व की एक छात्रा ने डिपार्टमेंट के ही पूर्व के एक डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाते हुए पाकबड़ा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर अब्दुल कादिर दिल्ली निवासी ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर रेप किया. दूसरे समुदाय के होने के बाद भी वह डॉक्टर अब्दुल से शादी के लिए तैयार थी. लेकिन कुछ समय बाद जब पीड़ित छात्रा को यह पता चला कि वह शादी शुदा है व उसकी पांच साल की बेटी है तो पीड़िता ने डॉक्टर से अपने संबंध खत्म कर लिए. 2020 में डॉक्टर अपने घर दिल्ली वापस चला गया व छात्रा की नोएडा में जॉब लग गयी.
आरोपी डॉक्टर को पीड़िता की नोएडा में नौकरी लगने की बात पता चल गई तो वह पीड़िता से मिलने नोएडा आ गया और पीड़िता से उसने कहा कि वह पहली पत्नी को तलाक दे देगा और मुझसे शादी करेगा. इसी बीच पीड़िता की शादी दूसरी जगह पक्की हो गयी थी. पीड़िता के द्वारा मना करने पर उसकी फेसबुक आईडी हैक कर मेरे मंगेतर को मेरी अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी. जिसके बाद हमारी शादी टूट गयी.
इस मामले में एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि एक पीड़िता ने शिकायत की है कि शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया, आईपीसी की धारा 376, 506, आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और इसमें 161-164 में बयान कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.