HomeStateBiharनालंदा: आपसी विवाद में रिश्तेदार ने दो सगे भाईयों को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

नालंदा: आपसी विवाद में रिश्तेदार ने दो सगे भाईयों को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद में दो सगे भाईयों को गोली मार दी गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली लगने से घायल दोनों भाईयों को आनन-फानन में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घायल के परिजनों ने बताया की सोमवार की सुबह नीरपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद अपने दोनों बेटे 35 वर्षीय जयचंद वर्मा और 40 वर्षीय उदय वर्मा के साथ भजन गा रहे थे. तभी इसी दौरान एक रिश्तेदार रजनीकांत उर्फ रंजन कुमार आया और पूर्व के विवाद को लेकर योगेंद्र वर्मा के साथ गाली-गलौज करने लगा. लेकिन फिर थोड़ी देर बार वह पिस्टल लेकर वापस आ धमका और तीन गोलियां दागी.

दो गोली उदय वर्मा और एक गोली जयचंद वर्मा को लग गयी. गोली मारने के बाद रंजन कुमार को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वह किसी तरह भीड़ से निकल गया. घायल आरोपी बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंच गया और इलाज कराकर अस्पताल से फरार हो गया लेकिन इस बात की भनक तक पुलिस को नहीं लगी.

नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामूली बात पर गोतिया पर गोलीबारी का आरोप लगा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. सभी गांव छोड़कर फरार है.

ट्रेंडिंग न्यूज़