HomeStateBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-आटो की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक...

बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-आटो की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

कटिहारः बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र दिघरी इलाके का एनएच-81 पर हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने यात्री सवार ऑटो को रौंद दिया. जिससे मौके पर बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग मध्य प्रदेश इटारसी जाने के लिए कटिहार स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवा ट्रक ने सीधी टक्कर मारते हुए ऑटो को कुचलते हुए निकल गया, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो सवार सभी लोगों की मौत हो गई. घटना इतनी वीभत्स थी कि सभी शवों के चीथड़े उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे. इनकी चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.सभी खेरिया निवासी नीरज ठाकुर परिवार के सदस्य हैं. मृतकों में दो महिला भी शामिल हैं.

घटना के कारण एनएच 81 पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर एनएच 81 को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि ट्रक व ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में सड़क पर वाहन चलाते हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. लोग दोषी ट्रक चालक को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे.

सूचना के बाद कोढ़ा थाने की पुलिस, कोलासी ओपी पुलिस समेत एसडीपीओ और अन्य अधिकारी पहुंच गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं. इससे आगे तत्काल कुछ भी कहा नहीं सकता हैं. मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़