पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के करई मुसहरी से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक कलियुगी बेटे ने अंधविश्वास के चक्कर में अपनी सौतेली मां की वीभत्स तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत के बाद पहले अपनी सौतेली मां को डायन बताया, इसके बाद मृत पत्नी को जिंदा करने की जिद पर अड़ गया. ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने अपनी सौतेली मां की कुल्हाड़ी से काटकर उसकी विभत्स तरीके से हत्या कर दी.सनसनीखेज हत्याकांड से आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए. इस घटना में आरोपी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
दरअसल, राजधानी पटना के सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई मुसहरी में एक पुजारी की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आरोप है कि पुजारी ने इसके बाद सौतेली मां को डायन बताकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इसके बाद आरोप ने सौतेली मां से मृत पत्नी को जीवित करने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर उसने सौतेली मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. पिता ने जब अपने बेटे को ऐसा करने से रोकना चाहा तो आरोपी ने उनपर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस हमले में शख्स के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
जब आसपास के गांव वाले लोग पहुंचे तो पिता को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी. इधर, मां और पिता पर हमला करने के बाद वह कातिल युवक अपनी मां और पत्नी दोनों के शव को छोड़कर फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है.
वहीं इस घटना में मौके पर पहुंचे नौबतपुर थाना के एसआई राजाराम कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के कराई गांव में एक बेटे ने अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें मां की मौत हो गई. जबकि पिता घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पत्नी की मौत के बाद गुस्साए बेटे ने इस तरह का कदम उठाया. इस विवाद में डायन और ओझा को लेकर भी इसने विवाद किया था. फिलहाल आरोपी बद्री मांझी मौके से फरार हो गया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.