मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी के बलौर निधि गांव में टेलरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी गले मे फांसी लगाकर जान दे दी.
शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद गायघाट व बेनीबाद ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद की जा रही है.
मृतकों की पहचान कुलदीप दास व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई है. पति का शव पेड़ से लटका मिला है. कहा जा रहा कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हर दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों घर मे झगड़ते थे.
बेनीबाद ओपी की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. कारण का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.