नवादा: नाबालिग लड़की से भाग कर शादी करना युवक को पड़ा महंगा, प्रेमी पहुंचा हवालात
नवादा के पकरीबरावां की एक नाबालिग लड़की को भगा कर प्रेम विवाह करना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे हवालात भेज दिया, वहीं नाबालिग प्रेमी को 164 का बयान दर्ज कराने को अदालत में पेश किया.
बताया जाता है कि लड़के का भाई वारिसलीगंज में कोचिंग चलाता है. उसी कोचिंग में लड़का-लड़की पढ़ने जाते थे. जहां दोनों के बीच मोहब्बत हो गई. काफी दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा. एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाकर प्रेमी युगल घर छोड़ कर गत शनिवार को भाग निकले. रविवार को नवादा शहर के एक मोहल्ले में दोनों ने शादी रचाई.
शादी रचाने के बाद दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी पकरीबरावां के कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ गई और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. तब दोनों ने भाग कर कादिरगंज थाने में शरण ली. पूरी जानकारी लेने के बाद कादिरगंज को पुलिस ने पकरीबरावां थाना में संपर्क किया. जिसके बाद पकरीबरावां की पुलिस दोनों को साथ ले गई.
वहीं, बताया जाता है कि कन्हाई नगर नवादा में ये दोनो शादी किया है जिसमे लड़का नारदीगंज के बरिओ गांव का है. और लड़की पकरीबरामा के एक गांव की लड़के का पहचान विकास कुमार पिता गिरेंद्र कुमार प्रखंड नारदीगंज ग्राम बरिओ के रूप में हुआ है.
इस पूरे मामले में पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि लड़की के भाई ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके आलोक में लड़के को जेल भेजा जा रहा है. वहीं लड़की का बयान अदालत में दर्ज कराया गया है.