पटना: राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़ने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. जिसके बाद आज अहले सुबह राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है और देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी अम्बरीष राहुल घायल हो गए हैं.
दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए. इस दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. नेपाली नगर में स्थिति फिलहाल तवनावपूर्ण है. बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी. किसी कीमत पर जमीन को हम लोग अपने कब्जे में लेकर रहेंगे. डीएम ने बताया कि हमले में दो जवान और सीटी एसपी घायल हो गए हैं. 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. डीएम ने कहा कि फिलहाल सिचुएशन पूरी तरह से कंट्रोल में है. काम अच्छे से हो रहा है। डीएम ने कहा कि लोगों को पहले ही जानकारी दे दी गई थी, लेकिन ये लोग नहीं माने.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि आज से 20 साल पहले जब उन्होंने जमीन खरीदा था. रजिस्ट्री करवाने के बाद अपने जमीन की तमाम कागजात बनवाए थे. उस समय सरकार कहां थी और आज मकान बन जाने के 20 साल के बाद सरकार राजीव नगर इलाके के लोगों के मकान को अवैध घोषित कर रही है. अब इस 20 वर्षों तक अपने मकान में रहने के बाद स्थानीय लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि वो जाएं तो जाएं कहां.