नालंदा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत, दो लोग जख्मी
नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के निर्माणधीन एनएच-20 पर थाना के पास सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. मृतका की पहचान पटना जिला के दानापुर निवासी चंद्रशेखर सिंह की (30) वर्षीय पत्नी नेहा देवी के रूप में की गई है .
परिजन ने बताया कि मृतका अपने भाई और माँ के साथ बुलेट पर सवार होकर किसी काम से नवादा जा रही थी. इसी बीच दीपनगर थाना के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए. जख्मी हालत में पुलिस तीनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आई.जहाँ चिकित्सक ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य सवार ईलाजरत है.
दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि ट्रक को जप्त करते हुए मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गयी है. परिजन के ब्यान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.