भोजपुर जिले के संदेश थाना के चेला गांव में रविवार की देर रात एक बेटे ने खूनी रिश्ते को तार-तार कर दिया. संपत्ति विवाद में अपनी मां और बहन की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह घर से शव बरामद किया गया. घटना के मूल में संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपित बेटे धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में तीन-चार और लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
मृतकों में संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव निवासी स्व.भरोसा साव की 69 वर्षीया पत्नी शिवदुलारी कुंवर और उनकी पुत्री सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव गांव निवासी विजय साव की 50 वर्षीया पत्नी सुधीरा कुंवर हैं.
मृतका सुधीरा कुंवर के दमाद श्रवण साव ने शिवदुलारी कुंवर के दोनों पुत्र धर्मेंद्र व टुन्नू पर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर रविवार की रात मां-बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उसने बताया कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर करीब छह महीनों से मां-बेटों के बीच विवाद चला रहा था. उसी विवाद को लेकर दोनों बेटे धर्मेन्द व टुन्नू ने धारदार हथियार, छड़ एवं अन्य चीजों से मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक चेला गांव निवासी शिवकुमारी देवी अपनी बेटी सुमित्रा कुंवर के साथ अलग रहती थी. जबकि, बेटा धर्मेंद्र अलग रहता था। पुश्तैनी जमीन और संपत्ति को लेकर मां-बेटे में विवाद चला आ रहा था. इस बीच रविवार की रात संपत्ति के लिए मां-बेटी हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया. जिसके बेटे ने अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से बुजुर्ग मां और बहन की हत्या कर दी. इस दौरान किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.