नवादा : बिहार के नवादा में फरार आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. हमलावरों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर बरसाया है. जिसमे सब इंस्पेक्टर समेत 4 सैप के जवान घायल हो गए. वहीँ जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 7 लोगों को धर दबोचा है.
मामला नवादा के नरहट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पांडे चक गांव में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. जानकारी मिल रही है कि डोरी एक्ट के मामले में फरार चल रहे जितेंद्र कुमार व चंदन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी उसी दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस पर छत के ऊपर से ही रोड़बाजी अचानक करना शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले से पुलिस को पीछे हटना पड़ा. उसी क्रम में सब इंस्पेक्टर समेत 4 सैप के जवान घायल हो गए.
वहीँ मौके का फायदा मिलते ही दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. लेकिन फिर जवाबी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने मोर्चा संभाल लिया और मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे इस हमले में सब इंस्पेक्टर के नाक के पास पत्थर लगी है जिसके कारण उनकी नाक फट गई है. वहीं सैफ जवान को भी पत्थर से काफी चोट लगा है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया है कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.