सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र में एक आशिक मिजाज पति ने दूसरी प्रेमिका से शादी रचा ली. जब पत्नी को इसका पता चला, तो वह इसका विरोध करने लगी. पति ने पहली रास्ते में रोड़ा बन रही पहली पत्नी को रास्ते से ही हटा दिया. घटना बीती रात करीब 12 बजे घटी. जब दोनों में लड़ाई हुई और उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद शव को जलाने की भी तमाम व्यवस्था कर ली गई थी. लेकिन तभी पुलिस को इस बात की सूचना मिली और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
मृतका की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी करण मुखिया की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है.वहीं, घटना के बाद सुबह करीब 10 बजे आरोपियों द्वारा अपने सास को फोन कर बताया की उसकी पुत्री की मौत हो गई है. जैसे ही मृतका के परिजन को पता चला कि घटनास्थल पर सभी पहुंचे. परिजनों के पहुंचते ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है. उक्त घटना की सूचना मेहसौल ओपी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतका के परिजन ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि इसकी शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी. जिससे एक 5 वर्ष का पुत्र भी है. बावजूद तीन चार महीने पूर्व आरोपी पति के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई. बताया गया कि आरोपी पति जिले के बथनाहा की रहने वाली अपने बड़ी भाभी के बहन से शादी की है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दिया है. वही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परिवार के एक सदस्य रोहित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.