नालंदा में लचर शिक्षा व्यवस्था: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पंखा झलवाते दिखे शिक्षक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नालंदा: बिहार का नालंदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक बच्चे से ही सेवा करवा रहा है. बच्चा शिक्षक के सामने खड़ा होकर हाथ वाला पंखा हिला रहा है.वायरल वीडियो राजगीर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोबडीहा का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि दो शिक्षक कुर्सी पर बैठे हैं. कुछ बच्चे उनके सामने खड़े हैं.वहीं, दो बच्चे हाथ में पंखा लेकर उन्हें हवा करते दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला एचएम से पूछता है कि स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं या पंखा हिलाने. इस पर एचएम बगले झांकने लगते हैं. वीडियो बनाने वाला यह भी कहता है कि उसे सूचना मिली है कि बच्चों से पैर भी दबाया जाता है.
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने वहां के प्रिंसिपल और शिक्षक से जानकारी ली. जिसमें उन्हें बताया गया कि वह बच्चों को होमवर्क दे रहे थे. तभी कुछ छात्र पंखा झलवाते दिखे. जिसका एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
इस मामले में सिलाव प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. कहा कि मामला सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.