नवादा: बिजली पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, घटनास्थल पर दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
नवादा: बिहार के नवादा जिले में सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना से टकराने से हुई है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पोल में टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक युवक की पहचान भट्टा ग्रामीण रिजवान अंसारी एवं धन्नजय कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई.
घटना की सूचना पाकर काशीचक थाना के एस आई शंभू प्रसाद दलबल के साथ पहंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वहीं हादसे के बाद दोनों युवकों के घर परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. उसी दौरान अचानक संतुलन खो जाने के कारण बिजली के खंभे में टकरा गए थे. जिसमें दोनों की हालत काफी गंभीर थी. लोगों की मदद से अस्पताल लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि काशीचक से भट्टा की ओर जा रहे थे उसी दौरान या दुर्घटना हुई है. पावर ग्रिड के बाद पोल में जाकर सीधा बाइक टकरा गया जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार रहने के कारण उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला.
इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवकों के शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.