मुंगेर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, घटनास्थल पर ही 14 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
मुंगेर में शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग NH-333 स्थित धपरी मोड़ के पास हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोबड्डा गांव में अपने ननिहाल मे रहने वाला श्रवण तुरी का पुत्र 14 वर्षीय किशोर उमेश कुमार अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. तभी सामने से आ रहे ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक का चालक भागने में सफल रहा.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित धपरी मोड़ के समीप जाम कर दिया है. शामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी है. लेकिन अगर ग्रामीण दुर्घटना के बाद काफी गुस्से में हैं. लगभग 1 घण्टा से अधिक देर तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की जहां लंबी कतार लग गई. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हादसे के संबंध में हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हुई है. आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किया गया है. मृतक बच्चे के परिजनों को समझाने- बुझानेवक प्रयास किया जा रहा है.