बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत
पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. एनएच 57 पर पाइप से लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक पर सवार लगभग 8 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर लगभग 16 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.
मरने वाले सभी मजदूर राजस्थान के हैं. मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, हरीश, काबा राम, दुष्मंत, कांति लाला, मनी लाला शामिल हैं. सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर चालक और उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे. ट्रक हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
पूर्णिया के सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है. सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जेसीबी की मदद से लोहे की पाइप को हटाने का काम जारी है.
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए एक अन्य पुलिस अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहा था. ट्रक पर लोहे के पाइप रखें हुए थे और उस पर 14 मजदूर सवार थे. ट्रक जैसे ही पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास पहुंची दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक पर सवार 14 मजदूर में 8 मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
वहीं, घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि पाइप से लदा ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिस वजह से यह घटना घटी है. ट्रक पर सवार सभी लोग मजदूर क्लास के लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है.