नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में के मिल्की पर गांव में शनिवार की अहले सुबह गांव के समीप कुआँ से (32) वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी महेश्वरी प्रसाद सिंह के (32) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में किया गया है.वे दो वर्ष पूर्व हिलसा थाने में एसपीओ के पद पर कार्यरत थे.
परिजनों की माने तो राहुल कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ हिलसा शहर के पटेल नगर स्थित अपने मकान में रह रहा था.शुक्रवार की शाम को वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपने पैतृक गांव कुर्था आया था।गांव में मुर्गा पार्टी कर देर रात करीब 9:30 बजे हिलसा जाने के लिये निकला था. रात करीब 12:30 बजे मृतक के भाई के मोबाइल पर कॉल आया कि आपका भाई कुआँ में गिर गया है. खबर मिलते ही परिजन मिल्कीपर गांव पहुंचे जहां देखा कि कुआं में उसका शव पड़ा हुआ है.
इधर खबर मिलते ही हिलसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुआँ से निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिये बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया है. परिजन ने मृतक के साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले गला दबाकर हत्या कर दिया फिर हत्या की दिशा से भटकाने के उद्देश्य से शव को कुआँ में डाल दिया है.
बताया जाता है कि जमीन को लेकर विवाद पूर्व से चला आ रहा है. दर्जनों बार विवाद हो चुका है.जमीन विवाद में कुर्था गांव निवासी राहुल सिंह के के भाई अभिषेक सिंह को भी बीते वर्ष गांव में ही गोली मार दी गई थी. इलाज के बाद उनकी जान बची. इसका आरोप मुन्नीलाल यादव पर लगा था. कट्टे के साथ मुन्नीलाल यादव का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. मामले में हिलसा थाना कांड संख्या 363/2020 दर्ज हुआ था. पुलिस ने मुन्नीलाल यादव को पकड़ कर जेल भेजा था. कुछ महीने बाद ही वह जमानत पर रिहा हो गया.
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घटना संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक जमीन खरीद बिक्री का भी काम करता था. फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच पड़ताल करने में जुटी है.