समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक शिक्षक पिता अपनी ही 18 साल की बेटी के साथ हर दिन दुष्कर्म करता था. इस गंदी हरकत में युवती की मां भी अपने पति का साथ देती थी. जब भी बेटी विरोध करती, दोनों डरा-धमका कर उसे चुप करा देते. आखिरकार लड़की ने पिता की इस करतूत का वीडियो बनाया और थाने पहुंच गई. इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पिता पेशे से शिक्षक है. 50 वर्षीय पिता हर दिन उसके साथ दुष्कर्म करता. जब वह इसकी शिकायत मां से करती, तो वह युवती को ही दोषी बताने लगती. पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने पिता की गंदी हरकतों से तंग आ गई तो उसने इसका वीडियो बना लिया और रोसड़ा थाने पहुंच गई.
युवती का आरोप है कि पहले पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और थाने से उसे भगा दिया, लेकिन जब मामला उच्चअधिकारियों की जानकारी में आया तो युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि, वीडियो में दिख रही युवती ही थाने पहुंची थी. उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की पूछताछ की जा रही है. शिकायत के बाद लड़की के मामा उसको अपने घर ले गए। उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो वीडियो को एडिट किया हुआ बताए और पिता के खिलाफ दी गई शिकायत वापस ले ले .