पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. घटना गर्दनीबाग थाना इलाके की पुलिस कॉलोनी की है. हत्या बीच सड़क पर किया गया. गुरुवार दोपहर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई हैं.
बताया जाता है कि युवक की यह दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की मौत के बाद साली से शादी की थी. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला पटना सचिवालय में काम करती थी. दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस हत्याकांड को अंजाम देने से आसपास दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल घटनास्थल को सील कर सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस बाबत पूछताछ की गई है.
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को पारिवारिक कलह में अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजीव कुमार नाम के शख्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मृतकों की पहचान संस्कृति (आरोपी की बेटी) और शशिप्रभा (राजीव की साली और पूर्व पत्नी) के तौर पर की गई है. एसएसपी ने बताया कि राजीव कुमार की पहली पत्नी का नैचुरल वजहों से निधन हो गया था. पहली पत्नी से उनको एक बेटी थी. इसके बाद राजीव ने पहली पत्नी की बहन (शशिप्रभा) और अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी. आपसी मनमुटाव की वजह से राजीव और शशिप्रभा का तलाक हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसक बाद शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी.