सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद कबूल भी कर लिया कि उसने ही पत्नी की हत्या की है. अपने दोषी होने का इकरार उसने पुलिस के सामने नहीं, बल्कि एक दीवार पर लिखकर किया. हत्यारे ने हत्या करने के बाद दीवार पर लिखा ‘मैने बीवी को मार डाला’. इतना ही नहीं उसने अपने ससुर को फोन लगाया और कहा कि ‘बेटी की लाश पड़ी है ले जाओ’.
पूरा मामला जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र का है. जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार निवासी अजय राउत ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद दीवार पर अपने जुर्म का इकरार करके फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हर कोई दीवार पर लिखे उस कबूलनामे को पढ़कर हैरान है. वहीं, घटना के बाद पुलिस हत्यारे पति की तालाश में जुटी है.
इतना ही नहीं हत्या के बाद बाद उसने अपने ससुर मोहन राउत को फोन लगाया और कहा कि आपकी बेटी की लाश पड़ी है, ले जाओ. जिसके बाद लड़की के पिता घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इस बीच वहां मौजूद लोग पति अजय कुमार को ढूढने लगे, लेकिन वो तब तक वहां से फरार हो चुका था.
वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृत महिला रेखा देवी के 3 पुत्र हैं. सबसे बड़े पुत्र की उम्र करीब 10 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, दूसरे पुत्र की सात और तीसरे पुत्र की उम्र 5 वर्ष है. घटना के समय तीनों बच्चे सोए हुए थे. तीनों बच्चों को बाद में मकान मालिक ने जगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.