बिहार: शादी में दहेज बनी बाधा तो लड़की के घर पहुंचा लड़का, मंदिर में रचा ली शादी
छपरा: बिहार के छपरा से प्रेम विवाह का एक अनोखा मामला सामने आया है. लड़के और लड़की के परिवार में दहेज को लेकर अनबन हुई तो लड़के ने लड़की को मंदिर में ले जाकर शादी कर ली.अब लड़के के परिजन खफा हो गये हैं. वे इस शादी को मानने को तैयार नहीं है. हालांकि लड़के को पूरा भरोसा है कि वह अपने परिजनों को मना लेगा.
सारण जिले के बनियापुर अंतर्गत कंहौली मनोहर की लड़की नेहा कुमारी (23 वर्ष) की शादी गोपालगंज जिला के मांझागढ़ निवासी रविन्द्र कुमार (25 वर्ष) के साथ तय हुई थी. रविन्द्र कुमार दिल्ली में नौकरी करता है. शादी तय होने के बाद दहेज को लेकर वर पक्ष नाराज हो गया और शादी से इनकार कर दिया. हालांकि शादी की सारी तैयारी हो चुकी थी. नवंबर में शादी होनी थी लेकिन दहेज के मामले को लेकर लड़के के पिता तैयार नहीं थे.
लड़के ने बताया कि शादी तय होने के बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगीं. 6 महीने से बातचीत करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दहेज के चलते शादी में बाधा की बात सुनकर रविन्द्र कुमार परेशान हो गया. इसके उसे कुछ नहीं सुझा तो वह सीधे लड़की वालों के घर पहुंच गया. रविन्द्र ने लड़की के परिजनों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा. उन्होंने तुरंत हामी भर दी. उसके बाद गांव के ही कुछ वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. लड़की अभी मायके में ही रह रही है. दोनों मिलकर लड़के के परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.