नालंदा: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही 2 बहनों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र के मंदिर पुर गांव के पास मंगलवार की शाम बिहटा सरमेरा टू लेन पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत तथा दूसरी जख्मी हो गई. मृतका मंदिरपुर गांव निवासी मुकेश यादव की 6 वर्षीया पुत्री गौरी कुमारी है जबकि घायल गौरी कुमारी की बड़ी बहन सुधा कुमारी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर हंगामा किया.
ग्रामीण ने बताया कि मुकेश यादव की चार बेटियां रहुई बाजार ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी ट्यूशन पढ़ने के उपरांत पैदल ही चारों बच्चियां घर लौट रही थी तभी बिहटा सरमेरा टू लेंन पार करने के दौरान चारों बहनों में से 2 बहन आगे निकल गई जबकि 2 बहन तेज गति से आ रही है स्कॉर्पियो का शिकार हो गई.
घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. आनन-फानन में दोनों घायलों को रहुई पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने गौरी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल सुधा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रहुई थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है पुलिस अज्ञात वाहन की विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.