पटना: राजधानी पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा की है. मृतिका की पहचान प्रियंका कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
विवाहिता के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले प्रियंका की शादी हुई थी. शादी के बाद से उसका पति निरंजन कुमार उसके परिवार वालों से मोटी रकम का डिमांड करता था और नहीं देने पर बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. गुरूवार की देर शाम प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. मृतिका के एक बच्चा भी हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना की एसआई अनुप्रिया ने बताया कि परिजनों के मुताबिक प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.