नालंदा में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी: बेटे की मौत की खबर सुन सदमे से गयी मां की जान
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को एक साथ मां-बेटे की मौत हो गई. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर खंधा इलाके की है, जहां मिट्टी लोड ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की जान चली गई. इधर, बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की भी मौत हो गई.
मृतक की पहचान स्वर्गीय रज्जू चौहान के बेटे छोटू चौहान (30) के रूप में की गई है. जबकि मृतका उसकी मां मालती देवी (55) बताई गई है. एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व रहुई पुलिस शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि छोटू चौहान ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पलटने के कारण डाला से दबकर मजदूर की मौत हो गई. जबकि बेटे की मौत की खबर सुन मां की भी जान चली गई.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मजदूर की बेटी की शादी अगले महीने होने वाली थी. परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत हुई. बेटे की मौत की खबर सुना मां की जान चली गई है.