नालंदा के परबलपुर थाना क्षेत्र के कतरू बिगहा गांव में बुधवार को गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई.परिजन गांव के ही वार्ड सदस्य रंजीत शर्मा पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जबकि ग्रामीण इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.
मृतक की पहचान कतरू बिगहा गांव निवासी संजीव सिंह के 26 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मृतक के परिजन हत्या का आरोप गांव के ही वार्ड सदस्य रंजीत शर्मा पर लगा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि खुद से चलायी गयी गोली ही युवक को लगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए फिलहाल परवलपुर, एकंगरसराय, पीर बिगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा के समीप गोली लगने से युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वार्ड सदस्य से उसका झगड़ा हुआ था. उसी ने जान से मारने की धमकी दी थी.
लोग पुलिस द्वारा शव के कब्जे में लेने का विरोध कर रहे थे. वहीं, इस मामले में परबलपुर थाना अध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. कई थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.