नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छह युवकों पर दुष्कर्म और उसकी वीडियो बनाने का आरोप है. घटना 20 मार्च की बताई जा रही है. सोमवार को पीड़िता ने कौआकोल थाना पहुंच कर आपबीती सुनाई. बताया जाता है कि नाबालिग शौच करने गई थी. तभी छह लड़कों ने घेर लिया. इसके बाद दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और चार लड़कों ने मिलकर वीडियो बना ली.
घटना के बाद लड़कों ने यह धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को जानकारी दी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. लेकिन तीन दिन पहले गंदा वाला वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने कौआकोल थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस मामले पर परिवार के लोगों ने बताया है कि सभी युवक ने मिलकर रेप किया है. इंसाफ के लिए थाना में आवेदन देने को लेकर हम लोग पहुंचे हैं.
इस बाबत कौआकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि- फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. महिला थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई है.