नालंदा: चुनाव प्रचार के दौरान वोटर को दिल दे बैठे नेता जी, प्रचार छोड़ प्रेमिका संग भागे, लोगों ने करा दी शादी
नालंदा: बिहार के नालंदा में जन प्रतिनिधियों की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है.पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद के प्रत्याशी को एक युवती से प्यार हो गया. चुनाव में जीत तो नहीं मिली लेकिन अब जाकर प्यार में जीत मिल गई है. इतने दिनों के बाद जाकर बीते सोमवार को एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव का है.
दरअसल, पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान एक युवक को लड़की से प्यार हुआ. रविकांत गया था वोट मांगने लेकिन वो काजल को अपना दिल दे बैठा. रविकांत रविदास खुद सरपंच पद का उम्मीदवार था लिहाजा पूरे चुनाव के प्रचार के दौरान वो बार बार काजल से मिलता. इसी सिलसिले में दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया. रविकांत दिल जीत गया लेकिन चुनाव हार गया. अब तो रोज ही दोनों चोरी छिपे गांव के बाहर मिलने लगे. हालांकि, गांव और समाज उनके इस प्यार की राह में दीवार बनकर खड़ा था.
एक दिन दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और पटना चले आए. परिवार वाले घर में अपनी बेटी को ना पाकर उसे खोजने निकले. पता चला कि पड़ोस गांव के रामप्रवेश रविदास के बेटे रविकांत के साथ लड़की पटना में रह रही है. दोनों पक्ष के लोगों ने दोस्तों से उसका पता लिया और पटना पहुंच गए. लड़के और लड़की के परिजनों ने दोनों को समझाया. काफी मान मनौव्वल के बाद दोनों को साथ लेकर गांव पहुंचे. यहां गांव वालों ने तैयारी पूरी कर रखी थी. जैसे ही रात में दोनों पटना से छितर बिगहा गांव पहुंचे गांव वालों ने दोनों को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया. दोनों शादी से खुश हैं. घर वाले भी बुझे मन से दोनों को स्वीकार कर चुके हैं.