नालंदा: चलती बाइक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, 3 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में रविवार की अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन युवकों की मौत गई, वहीं, एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कोयल बीघा गांव के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रह है कि चार युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. चंडी-बेलछी रोड पर जैसे ही बाइक ने रफ्तार पकड़ी, वैसे ही युवकों ने सेल्फी लेने की कोशिश की और अपना मोबाइल निकाला. सेल्फी लेने के दौरान बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों में दो लोगों की पहचान हुई है, जिसमें से एक सोनू कुमार और दूसरा रोशन कुमार है. दोनों चंडी थाना क्षेत्र के सिकड़िया गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा लोग दो प्रोग्राम करने वाला लौंडा हैं, जिसमें एक की मौत हुई है और एक जख्मी है. इन दोनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, चंडी थाना की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि तेज गति के कारण हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो जिसमें की मौत हो गई जबकि एक जख्मी है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.