नालंदा: चेकिंग के दौरान ASI ने बाइक सवार युवक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
नालंदा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ASI युवक के साथ मारपीट करते दिख रहा है. ASI ने पहले युवक की बाइक रोकी फिर उसे थप्पड़ मारे, डंडे से भी पीटा. इसके बाद साथ मौजूद एक शख्स से युवक की बाइक की चाबी मांगी. उसकी गाड़ी में लगाई और उसे जाने के लिए कहा.
वीडियो रहुई थाने में तैनात जमादार (ASI) अनिल कुमार का है. इसमें वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक युवक पर वह थप्पड़ और डंडे से मारपीट करते दिख रहे हैं. मारपीट के अलावा वो युवक को गालियां भी दे रहे हैं.
वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पदाधिकारी बाइक सवार युवक पर दनादन थप्पड़ बरसा रहे हैं. थप्पड़ से मन नहीं भरा तो वह लाठियों से पिटाई करने लगे. यही नहीं, पदाधिकारी मां-बहन को संबोधित करते हुए गालियां भी दे रहे हैं.
इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूर्व की घटना उनके संज्ञान में नहीं है. ताजा वीडियो की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे.