बिहार में बड़ा हादसा: स्कूल जा रहे पांच बच्चों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, सभी की हालत गंभीर
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के समीप एनएच-27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे पांच बच्चों को रौंद दिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है.
इधर, हादसे के बाद नाराज ग्रामीण उग्र हो गए सड़क जाम कर दी. समझाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. घायलों की पहचान भोपतपुर गांव निवासी रविंद्र राम की पुत्री साक्षी कुमारी, रितिक कुमार, सोनाक्षी कुमारी और सत्यम कुमार तथा विवेक कुमार राम के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी रविंद्र राम की पुत्री साक्षी कुमारी, रितिक कुमार, सोनाक्षी कुमारी अपने दो साथियों सत्यम कुमार तथा विवेक कुमार राम के साथ सोमवार की सुबह घर से गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाने के लिए निकले थे. सभी बच्चे अभी एनएच-27 पर पहुंचे ही थे कि एक अनियंत्रित ट्रक ने पांचों को कुचल दिया. घटना में सभी बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्तीकराया गया. डाक्टरों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार घायल अस्पताल पहुंचे है.