मुंगेर: छापेमारी करने जा रही पुलिस की वाहन 10 फीट के गड्ढे में पलटी, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल
मुंगेर में रविवार की शाम 7:00 बजे छापेमारी करने जा रही मुफस्सिल पुलिस एवं उत्पाद विभाग की पुलिस छापेमारी के लिए टीका रामपुर के जाफर नगर गई थी. तभी जाफर नगर से छापेमारी कर लौटते वक्त दो पुलिस वाहन का तेल खत्म हो गया. पुलिस वाहन को टीका रामपुर भी छापेमारी के लिए जाना था. तेल खत्म होने के आशंका के कारण यह लोग मुंगेर खगरिया रेल-सह-सड़क पुल के लाल दरवाजा एप्रोच पथ के सहारे नीचे उतरे और तेल लेकर जैसे एप्रोच पथ पर चढ़ने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा टीओपी से आगे बढ़े और पुल के नीचे एसपी सिंगला कार्यालय के पीछे से आगे बढ़े तभी 10 फीट का गड्ढे में पुलिस वाहन पलट गई.
उस सवार BMP-4 बक्सर के पुलिस बल तथा एक मुफस्सिल थाना के चौकीदार सवार रघुनाथ सवार थे. वाहन गड्ढे में पलटने के बाद सभी पुलिसकर्मी वाहन में ही फंस गए. मुफस्सिल थाना के चौकीदार रघुनाथ ने बताया कि वाहन पलटने के बाद गाड़ी लॉक हो गई. हम लोग वाहन में ही फंस गए. सभी पुलिसकर्मी चिल्लाने लगे। किसी तरह हमने वाहन का शीशा तोड़कर बाहर निकला और सभी पुलिस जवानों को खींच-खींच कर बाहर निकाले. फिर स्थानीय लोग भी आए और हम लोगों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.
वाहन पलटने से कुल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. BMP4 के हवलदार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग कल शुक्रवार को ही यूपी चुनाव कर लौटे थे. हम लोगों को की एक कंपनी मुंगेर प्रमंडल भेजा गया है. जिसमें मुंगेर जिला में लगभग 30 जवान आए हुए हैं. हम लोग विधि व्यवस्था के लिए आज मुफस्सिल थाना के साथ निकले थे. जिसमें पुलिस वाहन पलट गई और हमारे 7 जवान घायल हो गए .उन्होंने बताया कि हमारे 6 जवान जिसमें अमरनाथ कुमार पांडे ,सिपाही धर्मेंद्र कुमार ,सिपाही बृजेश कुमार ,सिपाही श्री राम सिंह ,सिपाही अजय यादव ,हवलदार केदार लाल यादव घायल हो गए हैं. इसके अलावा मुफस्सिल थाना के चौकीदार रघुनाथ सिंह भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं.
मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर आरके सिन्हा ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस एवं उत्पाद विभाग की पुलिस जाफर नगर इलाके से छापेमारी कर लौट रही थी.छापेमारी के लिये टीका रामपुर जाना था. तभी दो वाहनों का तेल खत्म हो गया. दो पुलिस वाहन तेल लेने के लिए वापस लौटा. वाहन तेल लेकर वापस एप्रोच पथ पर जा रहा था. तभी एप्रोच पथ के पहले ही पुलिस वाहन गड्ढे में पलट गई. जिससे 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी घायलों की स्थिति बेहतर है सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.