नालंदा में इन दिनों स्वर्ण व्यवसाई अपराधियों के निशाने पर है. हर दिन कहीं ना कहीं लूट और चोरी की घटना आभूषण दुकानों में हो रही है. ताजा मामला वेना थाना क्षेत्र के धमौली बाजार का है, जहां बुधवार देर रात बदमाशों ने एक साथ 4 आभूषण की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. धमौली बाजार स्थित जगदंबा ज्वेलर्स, शिवम ज्वेलर्स एवं धीरज ज्वेलर्स और सुधा डेयरी में हुई. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया है.
शिवम ज्वेलर्स से 15 लाख की चोरी
शिवम ज्वेलर्स से करीब 15 से 16 लाख का आभूषण चोरों ने उड़ा लिया. चोरों ने इस दुकान का शटर उखाड़ दिया और अलमारी में रखे जेवर लेकर फरार हो गए. आभूषण विक्रेता पूनम लाल ने बताया कि पिछले महीने ही पास के ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसका भी खुलासा भी नहीं हुआ है कि बीती रात एक साथ तीनों दुकान के शटर को उखाड़ कर बदमाशों ने करीब 21 लाख की सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली.
जगदंबा ज्वेलर्स से 15 लाख की चोरी
जगदंबा ज्वेलर्स के दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी महीने में 13 तारीख को सेंधमारी कर चोरी की घटना हुई थी. इसमें 12 लाख के सोने चांदी के आभूषण बदमाशों ने चोरी कर ली थी. एक बार फिर से बुधवार देर रात बदमाशों ने दुकान के शटर को उखाड़ कर दुकान में घुसकर दो लाख की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी सुबह मिली.
धीरज ज्वेलर्स से 3 लाख की चोरी
धीरज ज्वेलर्स से 3 लाख के सोने चांदी के आभूषण को बदमाशों ने चुरा लिया है. तीनों दुकानों में एक ही स्टाइल से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित दुकानदार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
सुधा पार्लर से 30 हजार की चोरी
वहीं सुधा पार्लर में भी हुआ है. 30 हजार की चोरी कर ली गयी है. दुकानदार संचालक रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे.
मामले पर वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि धमौली बाजार स्थित 4 ज्वेलर्स दुकान में चोरी हुई है. पटना से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है. उसके बाद ही चोरी का आंकलन हो पाएगा. फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.