खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारों से लैस बदमाशो ने बंधन बैंक की शाखा में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर बताया गया कि शहर के एमजी मार्ग स्थित बंधन बैंक की शाखा से गुरुवार को बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 40 लाख रुपए की लूट की. मामला दोपहर 12:30 बजे का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि 5 हथियारबंद अपराधियों बैंक में घुसे और गार्ड से मारपीट कर उसकी बंदूक तोड़ दी. गार्ड का सर भी फोड़ दिया. हथियार के सहारे अपराधियों ने बैंक कर्मियों को धमकाया और लोगों से मारपीट की. बैंककर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर उनके मोबाइल भी छीन लिए. इसके बाद उन्होंने एक ही काउंटर से 40 लाख रुपए लूट लिए. लूटपाट बाद अपराधी भागने में सफल रहे.
घटना की सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. पुलिस CCTV खंगाल रही है.