शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. बरबीघा थाना इलाके के एक गांव में नौ साल की दो बच्चियों के साथ छह बच्चों ने गैंगरेप किया है. आरोपित लड़कों की उम्र नौ से 12 वर्ष के बीच है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बरबीघा थाना पुलसि ने छापेमारी कर 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बच्चों ने बताया कि मोबाइल में देखकर उनलोगों ने इस तरह का काम किया है. फिलहाल फरार 4 लड़कों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
नौ साल की पीड़िता की दादी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.इसमें बताया है कि उनकी नौ वर्षीय पोती अपनी हमउम्र सहेली के साथ बथुआ साग तोड़ने गई थी. वहां से जब पोती लौटकर आई तो उसकी हालत देखकर सभी सन्न रह गए. वह रो रही थी. उसने बताया कि छह लड़कों ने उसके और सहेली के साथ खेत में गंदा काम किया. इसके बाद मुझे तीन रुपये और सहेली को पांच रुपये दिए. उनमें से एक लड़का पड़ोस का था. जब शिकायत करने उसके घर गई तो उसके स्वजनों ने गालीगलौज कर भगा दिया.
रात अधिक होने के कारण थाने नहीं गई. मंगलवार सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोगों ने दो लड़कों को पकड़ा. तब उन्हें लेकर थाने पहुंची. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दो बच्चे पुलिस अभिरक्षा में हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित लड़कों ने बताया कि मोबाइल पर गंदी फिल्में देखकर उनलोगों ने यह किया है. लड़कियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी. अन्य आरोपितों की खोजबीन की जा रही है.
बहरहाल जिस तरह की ये घटना हुई है, वह चिंताजनक है. कम उम्र के बच्चों में जिस तरह मोबाइल की वजह से अपराध की भावना बढ़ रही हैं, जिस तरह से वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं, यह अभिभावकों की लापरवाही भी दर्शाती है.