सिवान: बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने सीवान के प्राचीन महेन्द्रनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी को गोली मार दी है. घायल पुजारी को परीजनों ने शिशुओं नगर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार महेन्द्रनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा को अपराधियों ने सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे चैनपुर ओपी रामगढ़ ईंट भट्ठे के समीप गोली मारी.
गोली लगने के बाद लाल बाबा जख्मी हो गये, इसके बाद अपराधियों ने घटना स्थल से फरार हो गये. घायल पुजारी ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों ने लाल बाबा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कि प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 6:30 बजे अपनी बाइक से मंदिर जा रहे थे.
इसी दौरान ईंट भट्टे के समीप पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेरकर गोलियों की बौछार कर दिया, इसके बाद मंदिर की तरफ फरार हो गए. प्रधान पुजारी को दो गोली लगी है.
प्रधान पुजारी के भाई ओम प्रकाश दुबे ने बताया कि 2 माह पहले चैनपुर ओपी थाने के नोनिया पट्टी गांव के समीप अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. हमलें में प्रधान पुजारी बाल बाल बच गए थे.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. इस पूरी घटना के बाद चैनपुर ओपी के थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मामला मंदिर के गुटबाजी से भी जुड़ा लग रहा है. गांव में भूमि विवाद का भी मामला वर्षों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि बाबा का कई लोगों से दुश्मनी भी है. हो सकता है इसी को लेकर बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.