नवादा: शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ यौन शोषण करना जेई को पड़ा महंगा, पुलिस ने थाना परिसर में दोनों की करवा दी शादी
नवादा: शादी का झांसा देकर एक छात्रा (22) के साथ लंबे समय तक यौन शोषण करना एक सरकारी जूनियर इंजीनियर (जेई) (26) को महंगा पड़ गया. ना-ना करते-करते अंत में शनिवार शाम थाने के पास मंदिर में ही शादी करनी पड़ी. मामला नवादा के रजौली का है. यहां अकबरपुर ब्लॉक के बिजली विभाग का जेई कई दिनों से एक छात्रा का यौन शोषण कर रहा था. जब शादी की बात आई तो पीछे हट गया. इसके बाद लड़की के परिजन थाना पहुंच गए. फिर क्या था, पुलिस ने जेई को थाना बुलवाया और पास के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.
इस दौरान थाना परिसर में जेई और युवती के परिजनों का जमावड़ा लगा रहा. कभी शादी की हां तो कभी ना के बीच मामला दिनभर अटकता रहा.
युवती की मां ने बताया कि ‘जेई दीपक कुमार ने अकबरपुर में मेरी बेटी के साथ यौन शोषण किया है. बेटी अकबरपुर ब्लॉक के फतेहपुर कोचिंग में पढ़ने जाती थी. इसी दौरान बेटी और दीपक की मुलाकात हुई. जेई दीपक ने शादी का भरोसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और लगभग एक साल से यौन शोषण कर रहा था. जब पारिवारिक दबाव बढ़ा तो इसी वर्ष 16 फरवरी को शादी करने के लिए तैयार हुआ. लेकिन दीपक ने उस दिन शादी नहीं की तो हम लोग थाना पहुंचे.
कई डेट कैंसिल होने के बाद फिर शिवरात्रि के दिन शादी की तिथि फाइनल की गई. लेकिन उस दिन भी शादी नहीं हो पाई. दीपक युवती के साथ मारपीट भी करने लगा और कहा, ‘मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. जहां जाकर शिकायत करना है, करो. मुझे कोई परवाह नहीं है.’ इसके बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की.
आवेदन पर एक्शन लेते हुए प्रेमी इंजीनियर साहब को थाना बुलाकर पुछताछ की..इस पुछताछ में इंजनीयिर साहब ने युवति से अपने प्रेम संबंध और शादी के वादे को स्वीकार किया ,जिसके बाद पुलिस ने दोनो की शादी थाना परिसर में ही कराने की पहल की.शादी का सारा इंतजाम करते हुए पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को सूचना दी और सिन्दुरदान एवं माला पहनवाकर दोनो की शादी करवा दी.