नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा नदी स्थित पंचाने नदी से बालू खनन की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर सोमवार की दोपहर भाग रहे ट्रैक्टर चालक ने नदी में छलांग लगा दी, जिसमें नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान गिरियक निवासी चनरिक यादव के 32 वर्षीय पुत्र सकलदेव यादव के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस के वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी, एसडीओ व गिरियक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग रांची पटना रोड 20 स्थित हटिया मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हास्पिटल बिहारशरीफ भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार अवैध खनन की शिकायत मिलने पर गिरियक थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची थी. पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक भागने लगा. पुलिस ने जब पीछा करना शुरू किया तो गिरफ्तारी के डर से चालक पंचाने नदी में कूद गया. नदी में डूबने के कारण चालक की मौत हो गई.
डीएसपी प्रदीप कुमार व एसडीओ अनीता कुमारी आक्रोशित ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने में जुटी रहीं लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोगों के सड़क जाम करने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. करीब एक घंटे तक राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही थी. अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.