HomeStateBiharबिहार में Honor Killing: शराब के नशे में पिता ने अपने भाइयों...

बिहार में Honor Killing: शराब के नशे में पिता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बेटी की गला रेतकर की हत्‍या

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोटवा गांव में शराब के नशे में धुत पिता ने अपने दो भाई के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर पुत्री की हत्‍या कर दी. शव को घर के पास खेत में फेंक दिया. सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया.

मृतका इंदर देव राम की पुत्री किरण कुमारी (19 वर्ष) थी. पुलिस मामले में आनर किलिंग समेत अन्‍य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

किरण कुमारी रविवार रात खाने के बाद सोने चली गई. इसी दौरान पिता ने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया. घर से कुछ दूर उसका शव फेंक दिया.

बच्‍ची की मां कलावती देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति किरण की शादी एक जगह कराना चाहते थे. लेकिन किरण को वहां शादी पसंद नहीं था. इसलिए उसने पिता को साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगी. उसने कहा कि वह किसी और को पसंद करती है इसलिए उससे ही शादी करेगी. बात से इंदर देव काफी नाराज था.

कलावती ने यह भी कहा है कि उसका पति हमेशा शराब पीकर आता था. वह और बेटी इसका विरोध करती थी. लेकिन उसपर असर नहीं होता था. रविवार की रात किरण के पिता, बड़े चाचा और छोटे चाचा शराब के नशे में आए और किरण का गला रेत दिया. विरोध करने  पर उसे भी जख्‍मी कर दिया. इसके बाद वे लेाग घर छोड़कर फरार हो गए.

सूचना पर पु‍लिस पहुंची तो खेत में शव मिला. पु‍लिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरो‍पितोंं को जल्‍द पकड़ा जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़