पटना: पटना जिले के मसौढ़ी में घरेलू विवाद में दो जानें चली गयी. पहले पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा. उसके बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही परिजनों से मामले के बारे में पूछताछ कर जांच में जुट गयी है.
पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ गांव की है. बताया जाता है कि पति मिथिलेश कुमार एक हाथ से दिव्यांग था. पत्नी रेखा देवी भी 10-15 दिनों के अंतराल पर मानसिक तौर अस्थिर हो जाती थी. दोनों के बीच विवाद का एक कारण यह भी था. बीती रात मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी रेखा देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
देखते ही देखते पति पत्नी के बीच की यह कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. इसके बाद कमलेश कुमार ने रेखा देवी के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद मिथिलेश ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. रेखा देवी और मिथिलेश कुमार की शादी 3 वर्ष पूर्व ही हुई थी. उनकी एक छोटी सी बेटी भी है. वह अपने ननिहाल में रहती है.
घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके के लोग काफी हैरान है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गयी कि मिथिलेश ने ऐसा कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इसे पारिवारिक विवाद मान रही है. हालांकि घटना का कारण पता लगाने में पुलिस जुटी है.