नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के खंधा में सोमवार को एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान स्वर्गीय अवध बिहारी शर्मा के पुत्र (50)अजीत कुमार शर्मा के रूप में किया गया है.
मृतक के भतीजे ऋषभ कुमार ने बताया कि उसके चाचा झारखंड के टाटा शहर के मानगो में रहते हैं. वह वहां रहकर किराना दुकान चलाते थे. आज सुबह गांव के कुछ लोगों से पता चला कि उसके चाचा का शव गांव के एक पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मृतक के गांव पहुँचने के पूर्व ही खंधा में पेड़ से लटका हुआ शव मिला. वह कब टाटा से गांव पहुंचे इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परवलपुर थानाध्यक्ष रमण वशिष्ठ ने बताया कि खंधा से पेड़ में लटका हुआ एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. मृतक टाटा में रहते थे. पैतृक गांव कब आए थे इसका पता नहीं चल सका है. परिवार वाले यहाँ नहीं रहते है. शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल गोतिया के लोग भी किसी प्रकार की जानकारी से अनभिज्ञता जता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.