बिहार में रिश्ते हुए तार-तार: भाई ने चचेरी बहन से ही कर ली शादी, परिवार वाले नहीं माने तो युवक ने खाया जहर
बांका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. अपनी ही चचेरी बहन से शादी के लिए एक युवक ने जहर खा ली. यह मामला बांका जिले के रजौन का है. आनन-फानन में पुलिस वालों ने उसे इलाज के लिए रजौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
दोनों चचेरे भाई-बहन आपस में प्यार करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर दोनों का परिवार तैयार नहीं था. दोनों परिवार के सदस्यों ने कई बार युवक और युवती को समझाया पर वे दोनों शादी के लिए अड़े रहे. लड़की के पिता ने कहा कि दोनों चचेरे भाई-बहन है, इसलिए शादी नहीं हो सकती है.
दोनों की शादी के लिए जब घरवाले तैयार नहीं हुए तो युवक और युवती दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद दोनों शादी कर ली. इसके बाद लड़के के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. इसी दौरान उसने जहर पी ली.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों को कस्टडी में रखा. सोमवार को युवक के परिजन उनसे मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान युवक व परिजन में लड़ाई शुरू हो गई. इसके बाद लड़के के पिता ने एक डिब्बे में रखी दवा पीने का नाटक किया.
पिता को दवा पीते देख आवेश में आकर लड़के ने पिता से बोतल छीन कर पी लिया. उसके बाद पुलिसकर्मी ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जहर पीने की बात अफवाह है. दोनों प्रेमी युगल को बरामद करने के बाद जानबूझकर लड़के द्वारा कीटनाशक पीने का नाटक किया गया है. जिसे पुलिस कस्टडी में रखा गया है.