नालंदा: एक्साइज कांस्टेबल का एग्जाम देने बाइक से बिहारशरीफ जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने मारी जोरदार टक्क़र, हालत गंभीर, पटना रेफर
नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा SH-78 पर रविवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर चण्डी ने घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा दिया.
युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के रसाई बिगहा गांव निवासी विन्देश्वरी प्रसाद के (27) वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार एवं (25) वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों युवक गौढापर गांव में अपने किसी परिवार से मिलकर एक्सआइज कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने बिहार शरीफ जा रहे थे. उसी दौरान बाइक की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जोरदार टक्क़र के बाद बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. चण्डी थानाध्यक्ष ऋतु राज कुमार ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है. पुलिस हाइवा को जब्त कर लिया थाने ले आई है वहीं इस मामले में हाइवा चालक फरार हो गया.