बिहार: पुलिस को देख तालाब में कूदा शराब तस्कर, पानी मे खड़े होकर छोड़ देने की लगाता रहा गुहार, गिरफ्तार
मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के पास ब्रह्मपुरी गांव में एक तस्कर मधुबनी उत्पाद पुलिस टीम को देखकर तालाब में कूद गया और बीच तालाब में जाकर छोड़ देने की विनती करने लगा. देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग तालाब किनारे पहुंच यह नजारा देखने लगा.
दरअसल, शनिवार सुबह मधुबनी उत्पाद पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी गांव पहुंची. उसी दौरान एक तस्कर बाइक पर शराब लादकर नेपाल से भारत मे प्रवेश कर रहा था. जैसे ही तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, वह बाइक को छोड़कर तालाब में कूद गया. जिसके बाद उत्पाद पुलिस ने तालाब को चारों तरफ से घेर लिया.
तस्कर खुद को घिरता देख तालाब के बीच पानी में जाकर पुलिस को हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती करने लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तस्कर को किसी तरह पानी से निकाल गिरफ्तार किया.
इस दौरान उत्पन्न कौतूहल को देखने गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ तालाब किनारे जुट गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी रामसागर यादव का पुत्र शम्भू कुमार के रूप में हुई है. तस्कर के पास से बाइक पर 50 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया.
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुरी के रास्ते नेपाल से शराब तस्करी की सूचना पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शराब व बाइक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है.