बक्सर में 65 साल के एक शख्स ने रिश्ते में पोते 3 साल के मासूम की नदी में डूबाकर हत्या कर दी. शख्स की निशानदेही पर ही मासूम का शव आज सुबह बरामद किया गया है. घटना नैनीजोर में स्थित सीताकुंड की है. हत्या के पीछे रुपयों के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. मृतक बच्चा हत्यारे के भतीजे का बेटा था. सभी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के बलिया गांव के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार मासूम का नाम अंश केशरी है. वह कृष्णा केशरी का बड़ा बेटा था. कृष्णा केशरी से उसके चाचा संतोष केशरी (65 साल) ने कुछ पैसों की डिमांड की थी, जिसे देने से उसने इनकार कर दिया था. इसके बाद संतोष केशरी शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अंश को घुमाने के बहाने घर से ले आया. बाद में वो तो शाम तक घर आ गया लेकिन बच्चा नहीं आया.
परिजनों की पूछताछ में भी उसने कुछ नहीं कहा. इसके बाद चिंतित परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. लेकिन बच्चा नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले संतोष केशरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तब उसने सब कुछ उगल दिया.
पुलिस के अनुसार संतोष केशरी ने बताया कि इसने नैनीजोर के जंगली बाबा शिवमंदिर के समीप सीता कुंड भागड़ में डुबोकर मासूम की हत्या कर दी है. इसके बाद रविवार की सुबह कारनामेपुर OP प्रभारी मनोज कुमार, नैनीजोर थाना के अवर निरीक्षक भगवान सिंह पुलिस बल के साथ हत्यारे को लेकर पहुंचे. खोजबीन के बाद बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया.
कारनामेपुर OP प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संतोष केशरी को हिरासत में ले लिया गया है.बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इसमें अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकती. मामले की छानबीन की जा रही है.