गोपालगंजः भाभी के साथ अवैध संबंध रखने में बाधक बनने पर एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. मामला गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव का है. पति ने तलवार से काटकर ना सिर्फ हत्या की बल्कि शव को ठिकाना लगाने के लिए टुकड़े भी कर दिए. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.मृतका का नाम संजू देवी है वहीं आरोपी पति का नाम विजय गोंड है.
घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों ने फुलवरिया थाना को फोन कर दी. घटना के बाद से आरोपी पति सहित अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच साक्ष्य के आधार पर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र की संजू देवी की शादी मीरगंज के कासी समइल गांव में विजय गोंड के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. इसके बाद भी उसके पति का अवैध संबंध उसके भाभी से था, जिसका विरोध अक्सर संजू किया करती थी. हालांकि, पति अपनी भाभी के बारे में एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करता था. आए दिन पत्नी संजू के साथ मारपीट करता था. इसी से नाराज होकर संजू अपनी मायके चली गई थी.
बुलाने के बाद 25 फरवरी को संजू अपनी मायके से ससुराल आई. उसी रात में चापाकल के पास पानी लाने गई संजू देवी को पति ने तलवार से काट दिया. शरीर को कई टुकड़ों में करने के बाद आरोपी ने भाभी के साथ मिलकर शव को छिपाने की कोशिश की.
तब तक मायके वालों को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस पहुंची तो आंगन खून से लथपथ था. आरोपी और उसकी भाभी समेत पूरे परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो चुके थे. अब पुलिस ने इस मामले में मृतका के मायके वालों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.