CM नीतीश ने की बड़ी घोषणा: यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का खर्च उठाएगी बिहार सरकार
पटनाः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच बिहार और देश के हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. वे लगातार भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच भारत सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और छात्रों की भारत वापसी को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को आश्वस्त किया है कि वहां फंसे बिहार के लोगों को बिहार सरकार अपने खर्च पर वापस बिहार लाएगी. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को यूक्रेन से बिहार के लोगों को लेकर दो विमान मुम्बई और दिल्ली में लैंड करेंगे. राज्य के हजारों लोगों की अपील को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अहम फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ” यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.”
उन्होंने कहा, ” केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद. कल यूक्रेन से बिहारवासियों को लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी.”
बता दें कि रूस और यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद बिहार के कई लोगों की चिंता बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के कई जिलों के बच्चे यूक्रेन में फंस गए हैं. मेडिकल की पढ़ाई करने गए ये बच्चे लगातार धमाके की वजह से दहशत में हैं और परिजनों को कॉल कर स्थिति की जानकारी देते हुए घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इधर, परिजन भी बच्चों के मायूस चेहरे को देखकर उदास हैं और राज्य व केंद्र सरकार से बच्चों की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं.