उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: चंपावत में बारात से लौट रही जीप खाई में गिरी, 14 बारातियों की मौत
उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां बारातियों से भरी बस 300 मीटर खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त 16 लोग मैक्स (जीप) में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे. तब ही इनका वाहन खाई में गिर गया. फिलहाल SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इस हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. रेस्क्यू टीम घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज चुकी है. अब मृतकों के शव निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज रही है. हादसे वाली जगह चंपावत मुख्यालय से दूर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए 2-2लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. यह राशी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.