गया: घरेलू विवाद में तीन बच्चों संग तालाब में कूदी महिला, 2 की मौत, तीसरा लापता
गया: बिहार के गया में एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से अपने तीन बच्चों को लेकर तालाब में छलांग लगा दी. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि तीसरा लापता है.
घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के डोमिया गांव के सूर्यमंदिर तालाब की है. वहां मौजूद कुछ लोगों (मछुआरों) ने महिला को अपने बच्चों के साथ तालाब में कूदते हुए देख लिया जिसके बाद उन्होंने फौरन तालाब में छलांग (Jump In Pond) लगा कर महिला को डूबने से बचा लिया. लेकिन तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए. बाद में दो बच्चों के शव बरामद किया गया. जबकि एक बच्चा लापता है जिसकी तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डोमिया गांव की रहने वाली रेखा देवी घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों को लेकर तालाब में कूद गई थी. महिला को स्थानीय मछुआरों के द्वारा समय रहते सही सलामत बाहर निकाल दिया गया. महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पानी में डूबे तीन बच्चों में से दो के शव बरामद कर बाहर निकाल लिया गया है. जबकि गोताखोरों के द्वारा लापता तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है. महिला के बच्चों की उम्र पांच साल, छह साल और आठ साल बतायी जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया, रेखा देवी का पति संजय शर्मा दूसरे राज्य में काम करता है. उसकी पत्नी रेखा सास-ससुर के साथ रहती है. रेखा और सास-ससुर के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. दोनों के बीच हर छोटी-छोटी बात पर कहासुनी और मारपीट होती थी.
देखते ही देखते वह गहरे पानी में चली गई. महिला के छलांग लगाते ही लोगों ने शोर मचाया तो कुछ लोग तालाब में कूदे और बच्चों को महिला को बचाने में जुट गए. महिला को लोगों ने थोड़े से ही प्रयास में निकाल लिया. लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.