बक्सर में भीषण सड़क हादसा: बस और स्कॉर्पियो में हुई सीधी टक्कर, 6 बारातियों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बक्सर: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आज शनिवार यानी 19 फरवरी की देर शाम स्कॉर्पियो और एक यात्री बस में आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई है. इस हादसे में मौके पर ही 6 लोगों के मरने की खबर आई है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है. इस भीषण सड़क हादसे में जो लोग जख्मी हुए हैं, उन सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यह हादसा बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के गांव के पास का बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो और यात्री बस में आमने-सामने की इतनी जबर्दस्त टक्कर हुई कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गए. बताया जा रहा है कि यह स्कॉर्पियो बारातियों को लेकर बक्सर से आरा की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा शाम तकरीबन 6:30 बजे हुआ है. स्कॉर्पियो में बाराती सवार थे और वे बक्सर से आरा की ओर जा रहे थे. इसी बीच कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की और उसकी टक्कर सामने से आ रही यात्री बस से हो गई. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि घायल लोगों को बक्सर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
जैसे ही यह हादसा हुआ घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट आए. उन्होंने वाहन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की. मौके पर अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में थोड़ी परेशानी हुई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे में जो लोग घायल हुए थे उन सभी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.